अजिंक्य रहाणे व राहुल पर सवाल… दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान रात को
नई दिल्ली: अगले साल के शुरुआती महीने में दक्षिण अफ्रीका दौरे में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान आज रात करीब आठ बजे किया जाएगा. टीम चुनने के लिए राष्ट्रीय चयन समिति के तीनों सदस्य नई दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में मीटिंग करेंगे. बैठक में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे. बता दें दक्षिण अफ्रीका दौरे के अलावा श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 मैचों की सीरीज लिए भी टीम की घोषणा की जाएगी.
Hello and welcome to Day 3 of the final Test with Sri Lanka on 131/3, trail India 536/7d by 405 runs
Updates – https://t.co/OKFOpkiBg9 #INDvSL pic.twitter.com/rHX0Qk1Byy
— BCCI (@BCCI) December 4, 2017
वैसे क्रिकेटप्रेमियों के बीच अभी से इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन क्या होगा. टीम में कितने बल्लेबाज होंगे और सीमरों की मददगार पिचों के लिए कितने तेज गेंदबाजों का चयन किया जाएगा. सवाल यह भी है इस दौरे के लिए कप्तान विराट कोहली कितने स्पिनरों को टीम में जगह दिला पाएंगे. अब यह तो आप जानते ही हैं कि विराट ने काफी पहले ही यह बयान दिया था कि वह अश्विन और रविंद्र जडेजा दो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह की गारंटी नहीं दे सकते.
पिछले दिनों टीम की तस्वीर में कुछ बदली है. भुवनेश्वर कुमार शादी के लिए पहला टेस्ट खेलने के बाद हट गए थे, तो हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था. इन दोनों की दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वापसी एकदम तय है, तो वहीं मुरली विजय ने लगातार दो शतक ठोककर इलेवन में में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में सवाल यह भी है कि कहीं एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को समायोजित करने के लिए तीसरे ओपनर लोकेश राहुल पर तो गाज नहीं गिर जाएगी? वहीं मिड्ल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे की हालिया फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है. एक सवाल यह भी है कि चल रहे रणजी ट्रॉफी सेशन में बेहतर करने वाले किसी खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका दौर के लिए चुना जाएगा.
Innings break! India declare their innings on 536/7.
Updates – https://t.co/OKFOpkiBg9 #INDvSL pic.twitter.com/jRzygy50g4
— BCCI (@BCCI) December 3, 2017
कुल मिलाकर कई सवाल फिलहाल क्रिकेटप्रेमियों के जहन में चल रहे हैं. इन तमाम सवालों का जवाब इन क्रिकेटप्रेमियों को रात आठ बजे चल जाएगा. अपने-अपने चहेते खिलाड़ियों की चिंता को दूर करने के लिए बस कुछ घंटे और इंतजार कीजिए. आपको टी-20 के बारे में भी पता चल जाएगा.