प्रदेश में एक बार फिर बदलेगा मौसम,72 घन्टे का अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादलों का डेरा रहा। गढ़वाल क्षेत्र व कुमाउं क्षेत्र में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा-हिमपात हुआ। विशेषकर तीन हजार मीटर से ऊपर के इलाकों में हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन चार दिन राज्य में मौसम इसी तरह खराब रहेगा और वर्षा में वृद्धि होगी। तीन जनवरी को गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र में बारिश व हिमपात होने की संभावना है।चार जनवरी को 2500 मीटर से ऊचांई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। पांच जनवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-हिमपात हो सकता है। इस दिन ऊंचाई वाले हिस्सों में भारी हिमपात की चेतावनी है। यही स्थिति छह जनवरी को भी बनी रहेगी, हालांकि छह को इसमें कुछ कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने राज्य सरकार को सलाह दी है कि वह 22 सौ मीटर से अधिक ऊचांई वाले इलाकों में आवागमन सुचारु रखने के लिए सड़कों की सफाई के लिए आवश्यक इंतजाम रखे।मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम खराब रहने से शीत दिवस जैसी स्थिति बन रही है। धूप छिटपुट मौकों पर ही दिखेगी। मैदानी क्षेत्रों में भी शीत दिवस की स्थिति रहेगी। तापमान मध्यम रहेगा और सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ सकती है।पांच जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी हिमपात की संभावना है। जिससे मार्ग अवरुद्ध व सड़कों पर फिसलन बढ़ेगी। वहीं शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 21.7, न्यूनतम 5.6, पंतनगर में अधिकतम तापमान 20.6, न्यूनतम 1.1, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 15.7, न्यूनतम 1.7, नई टिहरी में अधिकतम तापमान 17.2, न्यूनतम 4.8, पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 1.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *