दिल्ली में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बढ़ेगी ठंड ; प्रदूषण से मिलेगी राहत

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिन अभी सुबह धुंध छाई रहेगी और तापमान गिरेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सिसय और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में रविवार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है जिससे प्रदूषण के स्तर से कुछ राहत मिल सकती है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद (349), गाजियाबाद (360), ग्रेटर नोएडा (308), गुरुग्राम (323) और नोएडा (336) ने भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को लोगों ने गले में खराश व आंखों में जलन की शिकायत की। लोगों को सलाह है कि वह सुबह सैर करने की बजाए शाम को घूमें। सांस संबंधी परेशानी रखने वाले लोग चिकित्सक की सलाह लें। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान ओर घटेगा। 19 से 22 नवंबर तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं, 24 नवंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। 23 व 24 नवंबर को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं।

दिल्ली के प्रदूषण में 70 फीसदी बाहरी हिस्सेदारी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में 70 फीसदी प्रदूषण बाहर से आ रहा है। दिल्ली के अपने स्रोत से सिर्फ 30 फीसदी प्रदूषण होता है। उनका कहना था कि केंद्र सरकार की एजेंसी आईआईटीएम के डाटा का सीएसई ने विश्लेषण किया है। इसमें खुलासा हुआ कि पिछले पांच साल में दिल्ली के अंदर पैदा होने वाला प्रदूषण कम हुआ है। दिल्ली में 2016 में 64 फीसदी प्रदूषण बाहर का था और 36 फीसदी प्रदूषण दिल्ली के अंदर का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *