मौसम अलर्ट : भीषण गर्मी को तैयार रहें, सप्ताह के बाद रूलायेगा पारा
उत्तरप्रदेश/ मेरठ । सामान्य से कम तापमान के साथ गुजरे मई के पहले हफ्ते के बाद अब भीषण गर्मी के लिए तैयार रहिए। अगले हफ्ते से दिन-रात के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने जा रही है। दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।17 मई के बाद मेरठ सहित वेस्ट यूपी के कुछ हिस्से लू की चपेट में आने की आशंका है। फिलहाल 11-12 को संभावित बारिश से तापमान प्रभावित नहीं होगा शुक्रवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 36.5और न्यूनतम 22.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। गुरुवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 1.6 और रात में 3.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। बावजूद इसके दिन का पारा सामान्य से तीन और रात का एक डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जल्द ही उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी और दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी का क्रम तेज होगा।