बिजनौर में पूरे परिवार को जूतों की माला पहना निकाला जुलूस
बिजनौर । प्रेमप्रसंग के चलते युवती पक्ष के लोगों ने बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के परिजनों को घर से खींचकर गांव के बीच लाकर उनसे मारपीट की, फिर परिवार के सभी सदस्यों के गले में जूतों की माला डालकर गांव में घुमाया। पीडि़त परिवार कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।
गांव के एक परिवार में माता-पिता के अलावा चार पुत्र और एक पुत्री हैं। बताया जाता है कि बड़ा पुत्र चार माह पहले गांव की अपनी बिरादरी की युवती को लेकर फरार हो गया था। इस युवक के छोटे भाई का भी गांव की ही एक अन्य युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था। इसे लेकर दोनों युवतियों के परिजन एक साथ हो गए। उन्होंने गुरुवार को दोनों भाइयों के परिवार की महिलाओं समेत सभी सदस्यों को घर से खींच लिया।
इन्हें बीच चौराहे पर ले आए और जूतों की माला उनके गले में डालकर गांव में जुलूस निकाला। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमें युवती युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। युवती पक्ष के लोग शादी के लिए राजी नहीं हैं। परिवार के लोगों को जूते की माला पहना जुलूस निकालने और मारपीट की शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
News Source: jagran.com