सांसे हो रही है कम आओ पेड़ बचाए हम
देहरादून। देश दुनिया में जहां पेड़ रोज काटे जा रहे हैं वही पेड़ों को बचाने के लिए कि मैं हूं सेवादार का प्रयास संवेदनशील रहा, और लगातार भागदौड़ के बाद गिरे पेड़ को जड़ समेत जेसीबी और क्रेन की मदद से आज पुनः स्थापित किया गया “स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना” कहते हैं कि मनुष्य अपने हित के तो रोज जगता है परंतु जब समाज हित के जगता है तो परिवर्तन होता है जो समाज के लिए हितकारी होता है काफी भागदौड़ के बाद आज शनिवार को वन विभाग और नगर निगम की मदद से पिलखन का पेड़ रेस कोर्स में वहीं जहां गिरा था पुनः स्थापित करने का पुण्य प्राप्त हुआ आज टीम मै हूं सेवादार का प्रयास देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे और आज हमें इतनी खुशी मिल रही है कि जैसे घर में नया मेहमान आता है और जैसे घायल व्यक्ति ठीक होकर घर लौटता है आज हमारी मुहीम जो समाज को जीवन देता है आज उसी पर जीवन का संकट खड़ा हो गया था अभी हाल ही में कोरोनाकाल मे ऑक्सीजन के महत्व को समझा, आज हमें अपनी झिझक को छोड़कर समाज हित के कार्य में आगे आना चाहिए आज की इस मुहिम में संजीव गुप्ता , कैलाश कुढ़ियाल , अनिल गुप्ता , विनोद गौड़ , बलवंत , राहुल पंवार , राजेंद्र रावत , संदीप मुखर्जी , वन विभाग अधिकारी अनुज चौहान , रेंजर श्रीमती सुमन , सोम प्रकाश , विवेक शर्मा , अन्नू शर्मा जी, चंद्र सिंह , जितेंद्र डंगवाल , अनुज पंवार मौजूद रहे।