कोरोना से जंग का महाअभियान शुरू,सीएम बोले- कोरोना वॉरियर्स की वजह से देश सुरक्षित
देहरादून । नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए आज से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। दून अस्पताल में सबसे पहले टीका वॉर्ड ब्वॉय शैलेंद्र द्विवेदी को लगाया गया। वे लंबे समय से कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सभी को इस महाअभियान के लिए सभी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की सराहना की। सीएम रावत ने कहा कि आज कोरोना वॉरियर्स के कारण ही देश बचा है। सीएम रावत ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वहीं, कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों के सवाल पर सीएम रावत ने कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों की राय पर चलना चाहिए। बता दें कि पहले दिन 34 स्थानों (बूथों) पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। इनमें 32 सरकारी और दो प्राइवेट चिकित्सा इकाई शामिल हैं। हर बूथ पर एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।