एसटीएफ के हत्थे चढ़ा उत्तर प्रदेश का इनामी बदमाश विनोद जाट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुख्यात व 10 हजार के इनामी विनोद जाट उर्फ विनोद पहलवान को जनपद आगरा के थाना कागरोल इलाके से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. राजस्थान के भरतपुर निवासी बदमाश विनोद जाट के पास से मथुरा से लूटी गई एक कार बरामद हुई. यूपी एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने रविवार को बताया कि एसटीएफ ने आगरा में वारदातों को अंजाम देने वाले 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनोद जाट उर्फ विनोद पहलवान को मुखबिर की सूचना पर कल कागरोल क्षेत्र में जंदरा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा-8 तक पढ़ा है. उसने प्रधानी चुनाव की रंजिश में अपने मित्र वीरपाल की हत्या कर दी. इस मामले में उसे 12 वर्ष की सजा हुई, जिसे काटने के बाद वह बाहर आया और फिर अपराध जगत में सक्रिय हो गया. उसके विरुद्ध राजस्थान के विभिन्न जनपदों में कई मामले पंजीकृत हैं.

आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बीती अगस्त में आगरा के थाना कागरौल में मोहकम सिंह उर्फ भूरी की हत्या की थी. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था. उसने बताया कि उसके पास से बरामद क्रेटा कार ताज एक्सप्रेसवे पर उसके 50-50 हजार के इनामी साथी विनोद चौधरी व जितेंद्र चौधरी उर्फ कंजा ने लूटी थी. विनोद जाट के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *