वृक्षमित्र डॉ सोनी उत्तराखंड के प्रधानों को कर रहे हैं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित
देहरादून। ग्रामीण क्षेत्र की पीड़ा जिसके दिल में हो वह उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुद्ध ले ही लेता है। आज जहाँ लोग घरों में हैं वही एक ऐसा शख्स भी हैं जो लॉक डाउन में उत्तराखंड के प्रधानों से संपर्क कर जन जन के सुरक्षा का हाल जानने के साथ ग्रामीणों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने की अपील कर रहे है। वो शख्स है पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी। डॉ सोनी ने लॉकडाउन की इस अवधि में उत्तराखंड के 13 जिलों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य से दूरभाष पर संपर्क कर जन जन की कोरोना महामारी से सुरक्षा करने की अपील के साथ गांव के हर व्यक्ति के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने का अनुरोध कर रहे हैं। पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते है वर्तमान परिस्थिति कोविन 19 के कारण अजीब से बनी हुई है ऐसे में हमें शतर्कता अपनानी चाहिए ताकि यह कोरोना महामारी न फैले। कहा अभी इसकी कोई दवाई उपलब्ध नहीं है बचाव ही इसका उपचार हैं जिसके लिए दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने, समय-समय पर हाथ धोने, मुंह पर मास्क लगाने, एक दूसरे से हाथ न मिलाने तथा भीड़ भाड़ वाली जगहो पर न जाकर इस महामारी से बचा जा सकता है। इस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप बनाया गया हैं इस एप को हर व्यक्ति के मोबाइल पर डाउनलोड कराने के लिए जन जन को जागरूक व प्रेरित कर रहा हूं ताकि कोई संक्रमण व्यक्ति उनके पास आने से पहले उन्हें इसकी सूचना मिल सके और इसके लिए हमारे एनएसएस के छात्र भी लोगो के सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ती भारती ने कहा कि वृक्षमित्र डॉ सोनी का यह बहुत अच्छा प्रयास है जहां एक ओर लोग घर में बैठे हैं वही उनके द्वारा प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर जन जन की सुरक्षा की अपील की जा रही हैं। उत्तराखंड के जनपद वार ग्रामपंचायत से सम्पर्क सूची टिहरी से ग्रामसभा विवेक, कण्डार, पोखरी,जामनी, लामकाण्डे, कुंड, रिंगलगढ़, मरोड़ा, चमोली से किरोली, पूर्णा, सुय्या, रुद्रप्रयाग से मयकोटी, तिनसोली, बारमारी, फेगु, पौड़ी से पैडुल, महरगाव, भीमली मल्ली, मोलठी,डूंगरी, उत्तरकाशी से पुरोला, शांखाल, देहरादून से बड़ूल, भोगपुर, हरिद्वार से हरजोली, सफरपुर, रहीमपुर, पिथौरागढ़ से देवल हंसमेट, हिनकोट, तीतरी, बाजर चम्पावत से बड़ोली,दूधोली, कांडाडोला, जौल, जिला पंचायत सदस्य डियूरी धुरा, बेट्टी, सिल्लाड, गुंठ, धुरा, बागेश्वर से घेटी अमसारी, हरिनगर, बज्युला, अयारतोल, उणखुली, अल्मोड़ा से बैगनिया, नैनीताल से तिरचाखेत, जंगलियागांव, जिला पंचायत सदस्य अम्रासपु, भूमिका, भूमियाधार, मेहरागांव, उधमसिंह नगर से जमौर, नलई, कुंडेश्वरी, सैजना, खटीमा आदि।