सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच होगा मतदान
82.66 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
देहरादून,। उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान होने जा रहा है। रविवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच होगा। पिछली बार प्रदेश में कुल 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य के सभी 11697 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मतदान के साजो सामान के साथ पहुंच चुकी हैं। कुल 82.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार आयोग ने मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया है। इस कारण शाम छह बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। साल 2012 और 2017 में क्रमश 67.22 और 65.56 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था, इस बार आयोग मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जता रहा है। इधर, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मतदान के दिन सभी राज्य और जिला बॉर्डर पर हर वाहन की जांच होगी। निजी कार्य से कहीं भी वाहन से आने जाने पर कोई रोक नहीं है, कोई पर्यटक या तीर्थ यात्री उत्तराखंड आ सकता है। लेकिन किसी भी स्थिति में इसका इस्तेमाल चुनाव संबंधित कार्यों के लिए नहीं होने दिया जाएगा। सौजन्या ने बताया कि उत्तराखंड में मतदान को देखते हुए सीमावर्ती राज्यों यूपी, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने भी इन राज्यों में कार्यरत उत्तराखंड के मतदाताओं के लिए सवेतन अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही अधिक से अधिक मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने संपूर्ण उत्तराखंड में सोमवार को सम्पूर्ण सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यदि अवकाश के बदले किसी कर्मचारी या मजदूर का वेतन, मजदूरी में कटौती की गई तो उनके ऐसे नियोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में 43,048 मतदाता पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इसमें सर्विस वोटर, निर्वाचन कर्मी और घर से मतदान करने वाले मतदाता शामिल है। निर्वाचन आयोग ने इस श्रेणी में कुल 1,57,216 मतपत्र जारी किए थे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए थे यदि उन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं किया है तो अब वो बूथ पर वोट नहीं दे पाएंगे।