’विश्वजीत नेगी अध्यक्ष व आशुतोष डिमरी चुने गए महासचिव
स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के वार्षिक चुनाव संपन्न’
देहरादून । स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के वार्षिक चुनाव में एक बार फिर सर्वसम्मति से निर्विरोध विश्वजीत नेगी को अध्यक्ष व आशुतोष डिमरी को महासचिव चुना गया।देहरादून स्थित बीजापुर राज्य अतिथि गृह में संपन्न हुए स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के वार्षिक चुनाव में उत्तराखंड के १३ जिलों के प्रेस क्लब से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। निर्विरोध रूप से संपन्न हुए इस चुनाव में एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर विश्वजीत नेगी व महासचिव पद पर आशुतोष डिमरी की ताजपोशी की गई।
स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के उपाध्यक्ष पद पर गढ़वाल से गोविंद बिष्ट, कुमाऊं से राजकुमार फुटेला, सचिव पद पर सुनील थपलियाल उत्तरकाशी, देवेंद्र रावत चमोली, चंद्रशेखर जोशी देहरादून, गौरव गुप्ता नैनीताल, अरविंद मलिक हल्द्वानी, व विक्रम श्रीवास्तव को विशेष सचिव के रूप में चुना गया जबकि कोषाध्यक्ष पद पर चंदन झा चुने गए। इसके अलावा लेखा परीक्षक ऑडिटर के रूप में राजेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
क्लब की कार्यकारिणी में उत्तराखंड के सभी १३ जिलों से एक-एक प्रतिनिधि को बतौर सदस्य के रूप में चुना गया। जबकि राजधानी देहरादून से ६ प्रेस प्रतिनिधियों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। कार्यकारिणी में बतौर सदस्य के रूप में शामिल होने वाले चमोली से इंदर सिंह बिष्ट, हरिद्वार से ज्ञान प्रकाश पांडे, देहरादून से राजेश वर्मा, नैनीताल से सर्वेंद्र बिष्ट, पौड़ी से सिद्धांत उनियाल, उधम सिंह नगर से राजीव चावला, टेहरी से बलवीर नेगी, उत्तरकाशी से शिव सिंह थलवाल, चंपावत से राजेश छाबड़ा, उधम सिंह नगर से ललित शर्मा आदि शामिल है। चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण भट्ट व उमाशंकर कुकरेती के पर्यवेक्षण में चुनाव संपन्न हुए। इस अवसर पर पूरे प्रदेश के १३ जिलो से पत्रकारो ने भाग लिया चुनी हुई टीम को अनिल मित्तल और दिया समाचार परिवार की और से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें।