युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस की एक युवक को सड़क में लिटाकर पीटते हुए वारयल हुए वीडियो की गूंज देहरादून तक पहुंच गई है। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने हरिद्वार पुलिस से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।रिपोर्ट मिलने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है। उधर बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को बस इतनी सी बात पर मारा था कि उसने पुलिस की जीप से एसओ की नेम प्लेट निकाली थी। हरिद्वार कनखल पुलिस के मारपीट करने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एक युवक को बुरी तरह पीटते हुए दिख रहे थे।एक पुलिसकर्मी डंडों से पिटाई कर रहा था। रविवार को वायरल हुआ वीडियो अब देहरादून तक जा पहुंचा है। डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है।उन्होंने हरिद्वार के एसएसपी से इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वीडियो बीते शुक्रवार की रात का है, जब पुलिसकर्मी बंगाली अस्पताल कनखल के पास दवाई दे रहे थे।आरोप है कि एक युवक पुलिस की जीप में लगी एसओ की नेम प्लेट को उतारकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा युवक को पकड़ लिया। और उसकी जमकर धुनाई की। इस दौरान किसी ने वीडियो बना ली।