Video : 100 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से आ रहे ट्रक के सामने आ गई स्कूली बच्चों से भरी बस
नई दिल्ली: 20 स्कूली छात्रों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई है. घटना का जो वीडियो सामने आया है वह दिल-दहला देने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक आस्ट्रेलिया में एक हाईवे के पर करीब 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से एक ट्रक जा रहा था. अचानक स्कूल की बस एक सामने की ओर से आ गई. ट्रक चालक ने एक्सीडेंट को बचान के लिए तुरंत ब्रेक लगा दिया. इतनी तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक में जब ब्रेक लगाई गई तो टायर फट गए और उनसे निकला धुंआ आसपास फैल गया. ट्रक थोड़ी देर तक खिसकते हुए खड़ा हो गया. हालांकि ट्रक चालक की सूझबूझ से बहुत बड़ा एक्सीडेंट बच गया है और इसे चमत्कार ही माना जाएगा कि इस घटना में किसी को खरोंच तक नहीं आई है. ये घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसे पुलिस ने जारी किया है.
https://www.facebook.com/nswpoliceforce/videos/10154866868481185/
घटना के बाद बस ड्राइवर ने माफी मांगी है. उसका कहा ‘मैं समझ नहीं पाया है कि कैसे हो गया. मुझे नहीं पता कैसे कहूं..मेरी अंग्रेजी ठीक नहीं है…मैं दिल से निकल रहे सभी शब्दों को नहीं बोल सकता.’ फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.