वसुंधरा भी मोदी के नाम पर लड़ेंगी चुनाव
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर साल 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में 163 सीटें हासिल कर सरकार बनाने वाली भाजपा अब एक बार फिर मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। साल 2013 के चुनाव में पीएम मोदी के करिश्मे के चलते ही भाजपा ने राज्य के इतिहास में पहली बार 200 में से 163 सीटें जीती थीं। विधानसभा चुनाव के ठीक 6 माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 25 संसदीय सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। अब करीब 6 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा एक बार फिर पीएम मोदी के करिश्मे पर उम्मीद लगा रही है।
मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी भाजपा ने प्रत्येक जिले और विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के अब तक के भाषणों और मन की बात की वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी है। ये वीडियो और ऑडियो आम लोगों को रात्रि चौपालों एवं सरकारी कार्यक्रमों में दिखाई और सुनाई जाएगी। मोदी के संघर्ष के दिनों से जुडे साहित्य युवाओं में वितरित कराने का काम अगले माह से प्रारम्भ होगा। मोदी के नाम पर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनाव के लिए तैयार करने का काम भी इस माह के अंत से प्रारम्भ होगा।