वसुंधरा ने दो फाड़ किया गुर्जर आंदोलन
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुर्जर आंदोलन को बांट दिया है। राजस्थान में दस वर्ष से गुर्जर आरक्षण आंदोलन चला रही गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति दो फाड हो गई है। समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला सवाई माधोपुर में हाइवे जाम कर बैठे है। इस बीच यह भी सूचना है कि उन्होंने सरकार के निमंत्रण पर जयपुर वार्ता के लिए पहुंचे समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह गुर्जर, दीवान सिंह और श्रीराम बैंसला को समिति से निष्कासित कर दिया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नही की गई है।
सरकार से हुए समझौते पर अमल नहीं होने का आरोप लगाते हुए कर्नल बैंसला ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भरतपुर सम्भाग की राजस्थान गौरव यात्रा का विरोध करने की घोषणा की थी। इसे देखते हुए सरकार की ओर से कर्नल बैंसला को वार्ता का न्यौता भेजा गया था। कर्नल बैंसला ने बातचीत का न्यौता ठुकरा दिया, लेकिन हिम्मत सिंह गुर्जर और कुछ नेता बातचीत के लिए जयपुर आ गए। उधर कर्नल बैंसला ने भाडौती मथुरा मेगा हाइवे पर रविवार शाम जाम लगा दिया और इससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं धरना स्थल से दो किलोमीटर दूर पुलिस को तैनात किया गया। जिस स्थान पर
जाम लगाया गया, वहीं बाटोदा में मुख्यमंत्री राजे की पहली आम सभा
होनी थी।