वसुंधरा ने किया सिपाहियों का प्रमोशन
जयपुर। अपने वादे के अनुसार राजस्थान सरकार ने करीब साढ़े 6 हजार कांस्टेबलों को एक साथ हेड कांस्टेबल बना दिया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। वहीं विपक्ष सरकार के इस फैसले को वोट हथियाने का चुनावी हथकंडा बता रहा है।
एक समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल का फीता लगाते हुए कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिना किसी परीक्षा के, बिना किसी आवेदन के 18 साल की नौकरी पूरी करने वाले सभी कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 50 फीसदी कांस्टेबल हेड कांस्टेबल बना दिए जाएंगे। वसुंधरा राजे न इन पुलिसकर्मियों को अपना परिवार बता कर इशारों-इशारों में वोट देने की अपील भी की। इस समारोह में हेड कांस्टेबल बने पुलिसकर्मी काफी खुश नजर आए। दूर दराज से आए इन कांस्टेबलों के लिए सरकार की तरफ से खाने-पीने, आने-जाने तक का इंतजाम किया गया । साथ इन पुलिसकर्मियों को अपने परिवार वालों को भी साथ लाने के लिए कहा गया था। इनके परिवार वालों में खुशी थी कि अपने कांस्टेबल भाई, बहन, पिता को हेड कांस्टेबल बनते हुए देख रहे थे।