वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य में नये युग की शुरुआतः विकास भगत
देहरादून, । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने बयान जारी करते हुए कहा, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात उत्तराखंड के विकास मे मील का पत्थर साबित होने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मागदर्शन में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है और वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य में नये युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा, पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऋषिकेश से आगे रेल जाएगी। पहाड़ के लोगों के लिए रेल एक सपना थी और पहले की सरकारे भी इस पर कोई काम नहीं करती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री धामी की रुचि से जल्द ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का सपना साकार होने जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, पीएम मोदी ने उत्तराखंड को लेकर अपना विशेष लगाव एकबार फिर दिखाया। सड़कांे के क्षेत्र मे पर्वतमाला योजना और आल वेदर रोड प्रोजेक्ट्स से राज्य विकास के नये आयाम छूने जा रहा है जिससे पलायन रुकेगा और पहाड़ों पर रौनक लौटेगी। विकास भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री से पुष्कर सिंह धामी का टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे और जल्द काम शुरू होने के आश्वासन पर भी आभार व्यक्त किया है। साथ ही हल्द्वानी, रामनगर एवं खटीमा से नई रेल सेवा शुरू करने के आश्वासन पर खुशी जताई है।उन्होंने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेयश के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया जिसमे उन्होंने मजार जेहाद को ढिंढोरा पीटने वाली कार्रवाई बताया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुमित अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिये और तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं । कांग्रेस सरकारों मे जंगलों में इस तरह के अवैध कब्जे करवाए हैं उनके हटने पर उनको दुख होना लाजिमी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, मुख्यमंत्री धामी की सरकार में उत्तराखंड में किसी भी हाल में मजार जिहाद को नहीं चलने दिया जाएगा।