फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए की गई बंद, घाटी में इस वर्ष 9404 पर्यटक पहुंचे
देहरादून, । विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। रविवार को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारी व कर्मचारियों ने घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। घांघरिया में रह रहे पार्क प्रशासन के कर्मचारी भी निचले क्षेत्रों में आ गए हैं। अब घाटी के दीदार के लिए सैलानियों को अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। प्रतिवर्ष फूलों की घाटी एक जून को खोली जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण एक जुलाई को देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी खोली गई थी। घाटी में इस वर्ष 9404 पर्यटक पहुंचे। जुलाई व अगस्त माह में भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक घाटी में फूलों के दीदार के लिए पहुंचे। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण 932 पर्यटक घाटी में पहुंचे थे। फूलों की घाटी के रेंजर बृजमोहन भारती ने बताया कि रविवार को फूलों की घाटी को बंद कर दिया गया है।