दूरस्थ क्षेत्रों में लगाए जाएंगे टीकाकरण कैंप : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में टीकाकरण कैंप लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण अभियान में जुटे सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और टीका लगवाने आए सचिवालय कर्मियों एवं उनके परिजनों से भी भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में और तेजी लायी जायेगी। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में टीकाकरण के कैम्प लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कर कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने इस दौरान टीकाकरण में तेजी के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।