गाय और किसान को मुद्दा बना रहीं वसुंधरा
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार कई ऐसे मामले हैं जो पहले से ही मुद्दा बन गए है । राजनीतिक दलों को इस बार गाय वोटों की कामधेनु नजर आ रही है। भाजपा गौतस्करी को लगातार मुद्दा बनाती रही है तो कांग्रेस गौ तस्करी के शक में पीट पीटकर लोगों को मारने की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरती रही है। प्रदेश के मेवात इलाके के अलवर और भरतपुर जिलों में गोतस्करी का मामला भाजपा के नेता काफी समय से उठाते रहे हैं। प्रदेश का मेवात इलाका गाय के नाम पर राजनीति का हब बन गया है। पहलू खान की बहरोड़ में गोतस्करी के आरोप में भीड़ की पिटाई से हुई मौत के बाद देशभर में सियासत गरमा गई थी। सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक मामला उठा। भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के भड़काऊ बयानों से गाय की सियासत को और हवा मिली। पहलू खान के बाद उमर और हाल ही अकबर की मौत के बाद राजनीति जारी है। मॉब लिंचिंग में अकबर की मौत के मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल हमलावर है । संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बयान देना पड़ा,वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वयं गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया को अकबर की मौत का मौका मुआयना करने अधिकारियों के दल के साथ अलवर भेजा था।