उत्तराखंड में अब एक साथ होंगे छात्रसंघ चुनाव, ईवीएम से पड़ेंगे वोट
देहरादून। उच्च शिक्षा में शैक्षिक सत्र को नियमित करने में कामयाबी मिलने के बाद अब छात्रसंघ चुनाव में सुधार की दिषा में राज्य सरकार ने ठोस पहल कर दी है। पहली बार प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव एक ही दिन होंगे। इस चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा। एक ही दिन चुनाव कराने की मुहिम के तहत दस हजार से अधिक छात्रसंख्या वाले कॉलेजों में ईवीएम से अनिवार्य रूप से चुनाव कराए जाएंगे। सभी विष्वविद्यालयों और कॉलेजों को दस सितंबर तक अनिवार्य रूप से चुनाव कराने होंगे। छात्रसंघ चुनाव में छह पद चुनाव और इतने ही पद यानी छह पद नामित सदस्यों से भरे जाएंगे। चुनाव खर्च की सीमा पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गई है।
छात्र महासंघ चुनाव के लिए छात्रों को जेब ढीली करते हुए अब पांच रुपये ज्यादा फीस देनी होगी। राज्य सरकार ने लिंगदोह सिफारिषों को छात्र संघों, संगठनों और षिक्षाविदों से राय-मषविरे के व्यावहारिक रूप दिया है। इन सिफारिषों को व्यावहारिक बनाने के लिए अल्मोड़ा आवासीय विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो एचएस धामी की अध्यक्षता समिति गठित की गई थी। समिति की ओर से उक्त सिफारिषों में किए गए संषोधन को सरकार ने स्वीकार कर लिया है।