27 को कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर उत्तराखंड पुलिस का प्लान, क्या खुलेंगी दुकान?
देहरादून । डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को 27 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। डीजीपी ने सभी जनपद प्रभारी लोगों से सम्पर्क बंद को शांतिपूर्वक रखने की अपील करें। यदि कोई बंद के दौरान जबरदस्ती करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी जिलाधिकारी के साथ मिलकर, सेक्टर मजिस्ट्रिेट भी नियुक्त करवा लें। डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह उठाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।रुद्रपुर में सोमवार को बाजार पूरी तरीके से बंद रहेगा। व्यापरियों ने भी पूरा समर्थन दिया है। वहीं गल्ला मंडी में आयोजित किसानों की बैठक में पूर्ण बाजार बंद का निर्णय लिया है। किसान नेताओं ने कहा कि अगर कल कोई दुकान खुली होगी तो किसान उस दुकानदार से कभी सामान आदि नहीं खरीदेंगे। इसके अलावा अगर किसी दुकान में किसान सामान खरीददारी करता हुआ दिखेगा तो किसान व दुकानदार का फोटो खींचकर वायरल करेंगे और विरोध करेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कृषि कानून के खिलाफ 27 सितम्बर को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गयी। किसानों ने सफलता के लिए जिम्मेदारी तय की। किसानों की बैठक में पहुंचे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री मनीष किनरा ने बंद को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि व्यापारी किसानों के आह्वान पर बाजार बंद रखेंगे।