शीतलहर की चपेट में उत्तराखण्ड
देहरादून। आज लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड में मौसम खराब रहा। सुबह से ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। दोपहर डेढ़ बजे बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। चारधाम की बात करें तो यहां आज तड़के ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। मौसम में आए इस बदलाव से पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून सहित पांच जिलों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। बारिश-बर्फबारी और ओले पड़ने की वजह से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।