उत्तराखंड: भारी बारिश 9 जिलों में अलर्ट
देहरादून।भारी बारिश के दौरान उत्तराखंड में चमोली जिले के घाट ब्लाक के मल्ला-कांडा गांव में दो मकान और एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि पीपलकोटी में गदेरे का मलबा सफाई कर्मचारियों के घरों में घुस गया। लोग रात को बारिश में ही सुरक्षित जगहों पर भागे और रतजगा करना पड़ा। सुबह हुई तो लोगों ने घर का मलबा साफ किया। मलबे से उनका सारा सामान बर्बाद हो गया। वहीं सोमवार को भी नौ जिलों में अलर्ट है। वहीं देहरादून में भी देर शाम को बारिश हुई।शनिवार रात को पीपलकोटी क्षेत्र में भारी बारिश हुई। मंगरीगाड गदेरे में पानी के साथ आया मलबा यहां सफाई कर्मचारी राजू वाल्मीकि और रिंपल वाल्मीकि के घरों में घुस गया। दोनों परिवार बच्चों सहित रात को ही घर छोड़कर नगर पंचायत भवन के हॉल में पहुंचे और यहीं रतजगा किया। रविवार सुबह उन्होंने घर का मलबा साफ किया। मलबे से घर में रखी खाद्यान्न सामग्री और कपड़े खराब हो गए हैं। वहीं, अगथला गदेरे का मलबा यहां समीप दिव्यांग लीला पुत्री बचन सिंह के घर में घुस गया। लीला घर पर अकेली थीं। उन्होंने रात को ही अन्य लोगों के घर में शरण ली। घाट ब्लाक के मल्ला-कांडा गांव में रविवार सुबह सात बजे भारी बारिश के दौरान महावीर सिंह और युद्धवीर सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान घर में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ग्रामीण लक्ष्मण सिंह और खुशाल सिंह की गोशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीण गोशाला में बंधे मवेशियों को भारी बारिश में ही सुरक्षित स्थान पर ले गए।