हर्बल खेती के लिए पतंजलि के साथ साझेदारी करेगी उत्तराखंड सरकार
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि वह राज्य में हर्बल और दवाइयों के पौंधों की वाणिज्यिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हर्बल उत्पाद निर्माता पतंजलि के साथ साझेदारी कर रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को इस संबंध में अपने आवास पर पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण के साथ बैठक की.
रावत ने अधिकारियों से हर्बल और औषधि पौधों की वाणिज्य खेती को बढ़ावा देने के लिए पतंजलि के साथ साझेदारी के लिए संबंधित विभागों से परामर्श करके विस्तृत एमओयू तैयार करने को कहा.
रावत ने कहा कि यह ग्रामीण इलाकों, खास तौर पर आयुष क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा.