उत्तराखण्ड अग्निश्मन विभाग ने किया अग्निश्मन एवं राहत बचाव उपकरणों का प्रस्तुतिकरण
देहरादून। आज उत्तराखण्ड अग्निश्मन विभाग एवं आपात सेवा द्वारा स्टेशन देहरादून पर अग्निश्मन एवं राहत बचाव उपकरणों का प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न फर्मो द्वारा फोम टेंडर, वाटर टेंडर एवं फायर फाईटिंग रोबोट का डेमों दिया गया उक्त फायर फाईटिंग रोबोट संकरी गलियों ऐसे अग्नि जोखिम वाले संस्थान जहां धुऐ या विषैले फयूमस अदि की मौजूदगी में कार्य करना कठिन हो का बेहतर तरीके से इस्तमाल किया जा सकता है। डेमों के समय पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, पुलिस उप-महानिरीक्षक श्रीमती नीरू गर्ग, उपनिदेशक संदीप राणा,सीएफओं राजेन्द्र सिंह खाती,प्रभारी अग्निश्मन अधिकारी सुनील दत्त तिवारी समस्त कर्मचारीयों के साथ मौजूद रहे। उच्च अधिकारियों द्वारा चारधाम यात्रा व मानसून सीजन के दृष्टिगत समस्त वाहन,मशीनों, उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। प्रस्तुतिकरण बेहतर तरीके से सम्पन्न हुआ।