उत्तराखंड : अगले तीन दिन रहेगी शीत लहर
देहरादून । उत्तराखंड में अगले तीन दिन लोगों को शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है। पहाड़ में कुछ जगह छिटपुट बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तीन दिन घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। तीन दिन से बारिश और बर्फबारी के बाद गुरुवार को मौसम साफ होने से देहरादून, मसूरी आदि क्षेत्रों में लोगों को धूप के दर्शन हुए। मगर सर्द हवाओं ने दोपहर के समय भी ठिठुरन पैदा की। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्द हवाएं चलेंगी। अगले दो-तीन दिन तक सुबह-शाम और रात का तापमान कम रहेगा। इससे सुबह-शाम ठिठुरन रहेगी। बर्फबारी को लेकर डा. बिक्रम सिंह ने कहा कि साल 2019 में भी 21-22 जनवरी को प्रदेश में ऐसी ही बर्फबारी हुई थी। 2013 में निचले इलाकों तक अच्छी बर्फबारी हुई थी।