सीएम की हरी झंडी के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
देहरादून । सीबीएसई और आईसीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया। सीएम त्रिवेंद्र रावत की हरी झंडी के बाद शनिवार दोपहर बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम ने इसके आदेश किए। 23,24 और 25 मार्च होने वाली परीक्षाएं कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद ही कराई जाएंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की पहल पर यह निर्णय हो पाया। शिक्षा मंत्री ने शनिवार को सीएम से बात कर परीक्षाएं स्थगित कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने आज के अंक में इस मुददे को प्रमुखता से उठाया था। सचिव के अनुसार एफआरआई परिसर में रहने वाले करीब छह छात्रों की आज की परीक्षाओं को भविष्य में नई तारीख पर कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से एफआरआई के सील हो जाने से यहां के छात्र आज परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन को भी फिलहाल टाल दिया गया है। शिक्षा विभाग एक अप्रैल से मुल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा था। विद्यालयी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि कोरोना से स्थितियां सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षा के बाकी पेपर का कार्यक्रम और मूल्यांकन की प्रक्रिया का कार्यक्रम तय किया जाएगा।