उत्तराखंड भाजपा पांचों लोस सीटों पर ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान चलाएगी
देहरादून, । लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उत्तराखंड भाजपा पांचों सीटों पर ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान चलाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल गोयल को अभियान का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।उनके अलावा हर लोकसभा क्षेत्र का भी अभियान प्रभारी तैनात किया गया है। इन सभी प्रभारियों की निगरानी में 30 मार्च तक पूरे प्रदेश में मैं भी चौकीदार अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के लोगों से इस कार्यक्रम को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन के मुताबिक, मैं भी चौकीदार हूं अभियान के तहत टिहरी लोकसभा का प्रभारी ओमवीर राघव को, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा का प्रभारी दीप्ति रावत को, हरिद्वार लोकसभा का प्रभारी शोभाराम प्रजापति को, नैनीताल लोकसभा का प्रभारी सुरेश कोली को और अल्मोड़ा लोकसभा का प्रभारी ललित लटवाल को बनाया गया है। भसीन का कहना है कि सभी प्रभारी अपनी लोकसभा में मैं भी चौकीदार हूं अभियान की जानकारी देंगे। ये जानकारी विभिन्न कार्यक्रमों, बैठकों, नुक्कड़ सभाओं और पत्रकार वार्ताओं के माध्यम से दी जाएगी। ये अभियान 30 मार्च तक चलेगा। 31 मार्च को पीएम मोदी प्रदेश के कुछ चुनिंदा स्थानों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से संवाद करेंगे। उस दिन सभी वरिष्ठ नेता जिस भी चुनाव क्षेत्र में होंगे, वे प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवास कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अनुमति से केंद्रीय कार्यक्रम प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी को इसकी सूचना दे दी है।