उत्तराखंड : जुलाई में सामान्य से 46 फीसदी अधिक बरस चुके बदरा
देहरादून। जुलाई महीने में देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में बादल जबरदस्त तरीके से बरसे हैं। महज 8 दिनों में ही उत्तराखंड में सामान्य से 46 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि देहरादून जिले में जुलाई के पहले हफ्ते ही सामान्य से 42.9 एमएम अधिक बारिश हुई है। उत्तराखंड में एक जून से मानसून सत्र शुरू होने के बाद अभी तक सामान्य से 2 एमएम बारिश कम हुई है। अभी तक 264 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 262.6 एमएम ही हुई है।हालांकि जून महीने के शुरुआती हफ्ते में बारिश में तेजी आयी थी, लेकिन इसके बाद बारिश हल्की हो गई थी। मगर 23 जून को मानसून आने के साथ ही बारिश में भी तेजी आने लगी थी।जुलाई महीने के शुरुआती आठ दिनों में प्रदेश में काफी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक उत्तराखंड में जुलाई महीने में 115 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 78.9 एमएम होनी चाहिए। वहीं देहरादून जिले में अभी तक 137.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई जबकि 94.3 एमएम सामान्य स्तर है। वहीं मानसून सत्र में अभी 20 एमएम बारिश कम हुई है।