उत्तरप्रदेश : ताजमहल को भी अनलॉक करने की तैयारी
उत्तरप्रदेश/आगरा ताजमहल अभी तो बंद है, लेकिन जल्द ही खुलने की संभावना है। इसको लेकर पर्यटकों के लिए क्या व्यवस्थाएं रहेंगी, किस तरह से उन्हें प्रवेश दिया जाएगा, इस पर मंथन शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी पर्यटकों की संख्या लगभग पांच हजार रखे जाने और उन्हें टर्न स्टाइल गेट के स्थान पर सीधे प्रवेश देने पर विचार चल रहा है। तीन दिन पहले पुरातत्व महानिदेशक वी विद्यावती यहां का निरीक्षण करने आईं थीं। उन्होंने पिछले महीने ही 12 तारीख को पदभार संभाला था। वे जब यहां पर आईं तो उससे एक दिन पहले ही तूफान के कारण ताजमहल में काफी नुकसान हुआ था। इसका भी निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार से ताजमहल खुलने की स्थिति में यहां की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। हालांकि इस पूरे प्लान को मुख्यालय से ही बनाया जाना था, लेकिन इसके लिए अधीक्षण पुरातत्वविद से भी सुझाव मांगा गया है।दिल्ली स्थिति पुरातत्व मुख्यालय में तैनात क्षेत्रीय निदेशक को इस प्लान को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक ताजमहल में पर्यटकों की संख्या लगभग पांच हजार तक रखने और टर्न स्टाइल गेट से प्रवेश देने के स्थान पर सीधे ही प्रवेश दिए जाने पर विचार किया गया। चर्चा में सामने आया कि यदि टर्न स्टाइल गेट से प्रवेश दिया जाएगा तो पर्यटकों द्वारा टोकन डालने से दिक्कत आ सकती है। ऐसे में प्रवेश भले ही वहां से दिया जाए, लेकिन सीधे ही दे दिया जाए, टोकन सिस्टम को फिलहाल शामिल न किया जाए।