फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर बनीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला
देहरादून : मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल वर्ल्ड, मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी उर्वशी रौतेला की कामयाबी की फेहरिस्त में एक और खिताब जुड़ गया है। अबकि बार उर्वशी को मालदीव में आयोजित फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 के खिताब से नवाजा गया है।
मालदीव एसोसिएशन आफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर (मटाटो) की ओर से आयोजित फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 में कईं देशों की सुंदरियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में उर्वशी ने शानदार परफार्मेंस के बल पर सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर खिताब अपने नाम कर लिया।
मटाटो के अध्यक्ष अब्दुला घियास ने उर्वशी रौतेला को फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 के खिताब से सम्मानित किया। उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 में उर्वशी के खिताब जीतने की जानकारी दी।
उन्होंने खुशी जताई कि हिंदी फिल्मों के लिहाज से नया साल उर्वशी के लिए और भी खास होने वाला है। मई में उनकी फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ रिलीज हो रही है। बताया कि निर्देशक अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘रेस-थ्री’ जैसी बड़ी फिल्म भी उर्वशी के पास है।