भाजपा मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण की 10 तक बैठकें

देहरादून। भाजपा के मंडल कार्यकर्त्‍ता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में कार्ययोजना की नौ बैठकें पूरी की जा चुकी हैं। शेष नौ बैठकें 10 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएंगी।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन के अनुसार इन दिनों राज्य में जिला स्तरीय कार्ययोजना बैठकें चल रही हैं । बैठकों में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व राजेंद्र भंडारी, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति प्रसाद गैरोला मुख्य वक्ता हैं। पार्टी नेता विनय रोहिला, वीरेंद्र बिष्ट, डॉ. मुनेंद्र व  कुंदन परिहार के पास बैठक संयोजक का दायित्व है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा के 14 संगठनात्मक जिले हैं। बड़े जिलों में दो-दो व अन्य में एक-एक बैठकें तय की गई । इस प्रकार 18 बैठकें होनी हैं। इनमें देहरादून महानगर, नैनीताल, बाजपुर व रूद्रपुर, कोटद्वार, टिहरी, रानीखेत, पौड़ी व अल्मोड़ा में बैठकें हो चुकी हैं। शेष में 10 अक्टूबर तक बैठकें कर ली जाएंगी। प्रदेश में पार्टी के सभी 252 मंडलों में प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *