गुजरात में आज से अनलॉक की शुरुआत, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
नई दिल्ली । गुजरात में आज से लाकडाउन में ढील देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। शुक्रवार से शुरू हुए अनलॉक की प्रक्रिया 26 जून तक जारी रहेगी। राज्य में कोरोना मामलों में आई गिरावट के मद्देनजर अनलॉक की यह प्रक्रिया शुरू की गई है। गुजरात सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि भले ही लॉकडाउन में ढील दी जा रही हो लेकिन सभी को कोरोना प्रोटकॉल का सख्ती से पालन करना है।गुजरात के 36 शहरों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया जाएगा। साप्ताहिक बाजार, शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, सभागार, मनोरंजन पार्क और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। गुरुवार को गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 544 मामले और 11 और मौतें हुईं।