सीएम की हार का अनोखा प्रायश्चित, ग्रामीणों ने ली सांकेतिक जल समाधि
खटीमा, । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र से एक अनोखी तस्वीर सामने आई। विधानसभा चुनाव में धामी के हार जाने का प्रायश्चित करते हुए ग्रामीण दिखे। असल में, इन ग्रामीणों के मकान और खेत आदि डैम के डूब क्षेत्र में आ रहे हैं और इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से नोटिस मिल चुका है इसलिए ये धामी सरकार से मदद मांगने के लिए जल समाधि लेते दिखे। इस मामले में सीएम धामी ने इन ग्रामीणों से फोन पर बात करते हुए कहा कि जो हुआ, सो हुआ. सरकार उनकी मदद करेगी.।असल में इन ग्रामीणों का कहना था कि उनकी वजह से धामी जीत नहीं सके, इस बात का उन्हें दुख है। इसलिए उन्होंने प्रायश्चित के रूप में सांकेतिक जल समाधि ली। खटीमा बगुलिया मेलाघाट बाइस पुल क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। इस सांकेतिक जल समाधि में आठ गांवों ऊंची बगुलिया, सिसैया, बंधा, मेलाघाट, खेलड़िया, ख़ैरानी, झाउपरसा के ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए, जिनमें महिलाए भी शामिल थीं। सभी ने शारदा सागर डैम क्षेत्र में जल भराव रोकने और जमीन के मालिकाना हक की मांग मुख्यमंत्री से की।इस प्रदर्शन की सूचना मिलने पर धामी ने ग्रामीणों से फोन पर बात की और जल समाधि कार्यक्रम स्थगित करने की अपील की। धामी ने फोन पर इन ग्रामीणों से कहा कि चुनाव परिणाम जो भी रहा, वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ हैं। शारदा सागर बंधा क्षेत्र की जो जमीन यूपी सरकार के अधीन है, उसको लेकर बीच का रास्ता निकालने की बात धामी ने कही। मुख्यमंत्री से फोन पर आश्वासन मिलने के बाद 8 गावों के लोग नदी से बाहर आ गए। असल में, बंधा क्षेत्र की ज्यादातर ज़मीन शारदा डैम और यूपी क्षेत्र में आती है। यूपी सरकार ने दो परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया है। ऐसे में ग्रामीण मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उम्मीद लगा रहे हैं।