केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ली प्रशिक्षु अफसरों की क्लास
मसूरी : केंद्रीय कपड़ा और सूचना एंव प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
मंगलवार को अकादमी में 92वें फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन करते हुए कपड़ा मंत्री ने कहा कि ‘आप सभी ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा परिश्रम किया है, प्रशिक्षण के बाद आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी।Ó उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि आपको आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। समाज के वंचित तबके को मुख्य धारा में शामिल करना असल कार्य है। उन्होंने कहा कि देश में सुशासन स्थापित करना आपका दायित्व है और उम्मीद है आप इस पर खरे उतरेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने करीब एक घंटा अकादमी परिसर में बिताया। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत भी की। इस दौरान अकादमी निदेशक उपमा चौधरी, कोर्स कोऑर्डिनेटर एवं सीनियर डिप्टी डायरेक्टर सी. श्रीधर और डिप्टी डायरेक्टर राजेश आर्य समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद थे। फाउंडेशन कोर्स में 11 प्रशिक्षु अधिकारी रॉयल भूटान सर्विसेज के भी शामिल हैं।