यूनिसेफ ने देहरादून में जरूरी जांच परख आधारित कार्यशाला का किया आयोजन
देहरादून, उत्तराखंड के देहरादून में पूरे भारत से आये 150 से अधिक पेशेवर मीडिया कर्मियों ने साक्ष्य.आधारित स्वास्थ्य पत्रकारिता पर आयोजित दो कार्यशालाओं में भाग लिया। 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ द्वारा किया गया है।मीडिया कर्मियों के लिए जरूरी जांच परख से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में भागीदारी करने वाले पेशवरों पत्रकारों में अमर उजाला, द ट्रिब्यून, टाइम्स ग्रुप के पत्रकारों के साथ ही निजी रेडियों चैनलों के रेडियो जॉकी के साथ ही मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों यूनिसेफ के क्रिटिकल अप्रेजल स्किलस यानी सीएएस के इस पाठ्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य पत्रकारिता में साक्ष्य.आधारित रिपोर्टिंग और तथ्य.जांच के महत्व को सीखा।