उक्रांद के मेयर प्रत्याशी बौड़ाई ने किया जनसंपर्क
देहरादून,। उत्तराखण्ड क्रांति दल के मेयर पद के प्रत्याशी विजय बौड़ाई ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का तूफानी दौरा कर जनता को पार्टी की नितियों को समझाते हुए जनता से वोट मांगे। इस अवसर पर विजय बौड़ाई ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने नगर निगम को भ्रष्टाचार की गर्त में झोंकने का काम किया है। वार्डों में जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है। किन्तु न तो भाजपा और न ही कांग्रेस को कभी इसकी परवाह रही। विभिन्न क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से उनके वार्ड की ज्वलंत समस्याएं भी जानी। विजय बौडाई ने कहा कि उनके पास देहरादून के नगर निगम क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए एक सोच है। वे नगर निगम को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर ही चुनाव मैदान में उतरे है। जबकि कांग्रेस और भाजपा ने तो नगर निगम क्षेत्र की जमीनों को खुर्दबुर्द करने का काम किया है। सफाई हो या अन्य समस्या इन दलों ने नगर की हर समस्या में घपले घोटाले कर जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वे एक एक वार्डो की समस्याओं का जायजा लेकर विकास करेंगे। उक्राद प्रत्याशी ने शनिवार को मोहकमपुर, अपर नेहरूग्राम बंजारावाला, मोथरावाला, माजरी माफी, बंगाली कोठी, पटेलनगर, तपोवल इन्क्लेव, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस अवसर पर दल के संरक्षक बीड़ी रतूडी, पंकज व्यास, बहादुर सिंह रावत, प्रमिला रावत, कैलाश जोशी अकेला, जय प्रकाश उपाध्याय, संजय सिंह, किशन िंसंह रावत, लताफत हुसैन, भानू सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।