सेना के खिलाफ मुकदमें वापस लेने को यूकेडी ने किया प्रदर्शन
देहरादून : जम्मू कश्मीर में सेना की 10 वीं गढवाल के मेजर सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज किए जाने के खिलाफ यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमारे देश का एक अभिन्न अंग है। कुछ आलगाववादी ताकतें देश की अखंडता को कमजोर कर रही हैं। भारतीय सेना न केवल अपने शौर्य, बल्कि अनुशासन के लिए भी जानी जाती है। सेना पर राजनीति कर उसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सेना जब आतंकवादियों के सफाए में जुटी है, तब इस तरह के कृत्य से उसका मनोबल तोड़ा जा रहा है। इससे आम जनमानस आहत है। उक्रांद ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज उन्होंने सेना पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।