भुजबल पर उद्धव ने निकाली भड़ास
मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की धन शोधन मामले में गिरफ्तारी और कैद को शिवसेना ने भुजबल के मंत्री रहते पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे को जेल भेजने के मामले में ‘‘नियति का बदला’’ करार दिया है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने कहा कि राजनीतिक समस्याओं को सुलझाने के लिए कानून और सत्ता का इस्तेमाल कई मौकों पर किया जाता है। भुजबल (70) मार्च 2016 से जेल में थे। बंबई उच्च न्यायालय ने उनके बुढ़ापे और खराब होते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें चार मई को जमानत दे दी। भुजबल की खिल्ली उड़ाते हुए शिवसेना ने दावा किया कि लगभग दो दशक पहले जब वह महाराष्ट्र के गृह मंत्री थे , उस समय वह बाल ठाकरे को गिरफ्तार करना चाहते थे। शिवसेना के मुखपत्र ‘‘सामना’’ के संपादकीय में कहा गया है कि पार्टी के दिवंगत संस्थापक के खिलाफ हिंदुत्व के नाम पर भाषण करने और संपादकीय लिखने का मामला दर्ज किया गया। भाजपा के असंतुष्ट सहयोगी शिवसेना ने इसमें लिखा है, ‘‘भुजबल को कैद, उनके खिलाफ नियति का बदला था। वह बाला साहेब को किसी भी प्रकार से गिरफ्तार करना चाहते थे।