ऊबर ने सरकार एवं एनजीओ को 10 करोड़ रु. की निशुल्क राइड प्रदान करने का संकल्प लिया
· ऊबर की निशुल्क राइड का उपयोग अधिकृत वैक्सीन केंद्रों से आवागमन करने के लिए किया जा सकेगा।
· ऊबर सरकार से ड्राइवर्स को जल्द से जल्द टीका लगाने का निवेदन करता है।
· ऊबर वैक्सीन लगवाने के संकोच के खिलाफ जनता के बीच जागरुकता लाने में मदद करेगा।
देहरादून, । आज ऊबर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्लू), राज्य सरकारों एवं स्थानीय एनजीओ को अपना सहयोग देने की घोषणा की। इस सहयोग के तहत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में मदद करने के लिए 10 करोड़ रु. मूल्य की निशुल्क राइड प्रदान की जाएंगी।इन निशुल्क राइड्स का उपयोग 60 व 45$ के आयु समूह के को-माॅर्बिडिटी वाले नागरिक एवं भारत के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के लिए चयनित लक्षित समूह नजदीकी अधिकृत वैक्सीनेशन केंद्र से आवागमन के लिए कर सकेंगे। ऊबर एवं साझेदारी की जारी वार्ता के बारे में, माननीय केंद्रीय मंत्री, श्री नितिन गडकरी, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा, ‘‘नागरिकों को वैक्सीन केंद्रों तक आवागमन करने के लिए 10 करोड़ रु. मूल्य की निशुल्क राइड प्रस्तुत करने की ऊबर की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है क्योंकि इससे नाजुक नागरिकों को सुरक्षित मोबिलिटी के विकल्प मिलेंगे।ऊबर के प्रयासों के बारे में, प्रभजीत सिंह, प्रेसिडेंट, ऊबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 को फैलने से रोकने के सरकार के प्रयासों में सहयोग करके काफी खुश हैं। इस साझेदारी में हमारे प्रयास जनसंख्या के सबसे नाजुक वर्ग को परिवहन के सुरक्षित व समयबद्ध विकल्प प्रदान करने पर केंद्रित होंगे।
निशुल्क राइड किस प्रकार लेंः
· ऊबर ऐप में सबसे ऊपर बाईं ओर दिए मेन्यू पर टैप करके ‘वॉलेट’ चुनें। बॉटम में ‘ऐड प्रोमो कोड’ चुनें।
· वैक्सीनेशन प्रोमो कोड ऊबर ऐप में सभी यूज़र्स के लिए, 35 शहरों में, हमारे सभी उत्पादों पर लागू होंगे।
· सरकारी या निजी हॉस्पिटल में नजदीकी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अधिकृत वैक्सीनेशन सेंटर तक वापसी सहित आवागमन करने के लिए प्रोमो कोड डालें।
· राइड्स होम स्क्रीन को नैविगेट करें और पिक-अप/ड्रॉप -ऑफ का स्थान डालें।
· अपनी ट्रिप की पुष्टि करें।
· हर निशुल्क राइड का मूल्य अधिकतम 150 रु. होगा और एक राइडर वैक्सीनेशन से आवागमन के लिए अधिकतम दो निशुल्क राइड ले सकेंगे।
· ट्रिप की पुष्टि करने से पूर्व दिखाए गए अंतिम किराए में छूट की राशि शामिल होगी। 8 मार्च से ऊबर निशुल्क राइड भारत के 35 शहरों में प्रस्तुत करेगा।
· ऊबर ने स्थानीय अधिकारियों, सिविल सोसायटी समूहों और राज्य सरकारों को ‘रुमूवव्हाटमैटर्स’ के तहत आवागमन सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए अनेक अभियानों की घोषणा की।