पश्चिम बंगाल में गायों की तस्करी करने के शक में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार सुबह गायों की तस्करी करने के शक में दो युवकों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. मारे गए युवकों में से एक कूच बिहार जिले का रहने वाला था, जबकि दूसरा असम के धुबरी जिले का था. ये लोग एक पिक-अप वैन में मवेशियों को लेकर जा रहे थे. वैन को चला रहा शख्स किसी तरह जान बचाकर पुलिस थाने में पहुंच गया. ये तीनों लोग वैन में पशुओं को लेकर जा रहे थे, तभी सुबह चार बजे के करीब गांव वालों ने उन्हें रोका. इससे पहले गांव में पशुओं की चोरी की घटना हो चुकी थी. इसके बाद लोगों ने रात को पहरा देना शुरू किया था. भीड़ ने इस वाहन का पीछा किया और वाहन से दोनों लोगों को निकालकर उनकी पिटाई करने लगे. लोगों ने वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
भीड़ द्वारा की गई पिटाई में बुरी तरह घायल दोनों युवकों को पुलिस अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा, हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जो इन युवकों की पीट-पीटकर हत्या करने में शामिल हैं. फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुई है.