अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत
हल्द्वानी, । अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उनका पंचनामा पर पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है जानकारी के अनुसार शिवालिक विहार मुखानी 39 वर्षिये विक्रम सिंह पुत्र भगवान सिंह बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था तभी कुसुम खेड़ा तिराहा पर एक सांड ने उसके ऊपर हमला बोल कर उसे पटक दिया ये देख स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उसे देखते ही देखते गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद सांड भागता हुआ नजर आया लोगो ने घायल को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर हिमालिया फार्म बरेली रोड निवासी 33 वर्षीय वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र हिरदेश गुप्ता ने बीती रात उस समय विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिस वक्त उसके घर में कोई नहीं था जब उसकी मां करीब 9 बजे घर पहुंची तो उसने देखा की रोहित गुप्ता बेसुध पड़ा है उसने अपने छोटे पुत्र को दूरभाष पर सूचना देकर उसे घर बुलाया और रोहित को उपचार के लिए सूचना तिवारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से दोनों ही परिवारों के घर में कोहराम मच गया रोहित के भाई ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी पुत्री को लेकर किसी कार्य से राजस्थान गई है। उसके भाई का कहना है कि जहर खाने का कारण मालूम नहीं है बहरहाल पुलिस में दोनों मृतकों के शवों का पंचनामभर पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया।