बस पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, लगी आग; दो यात्रियों की मौत

अल्‍मोड़ा: पौड़ी जिले के ​​​​​नैनीडांडा ब्लाक के किनाथ गांव से रामनगर की ओर जा रही यूजर्स की बस पर गढ़वाल-कुमाऊं सीमा पर मरचूला के समीप हाईटेंशन लाइन गिरने से आग लग गई। दुर्घटना में एक बुजुर्ग समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रुप से घायल है।

हादसा प्रात: करीब पौने आठ बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, ग्राम किनाथ से मरचूला होते हुए रामनगर की ओर जा रही यूजर्स की बस के ऊपर ग्राम मरचूला के समीप अचानक हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई, जिससे बस में आग लग गई। घटना के वक्त बस में 19 यात्री सवार थे।

हाइटेंशन लाइन परिचालक वाले सिरे में गिरी और इसी ओर से बस में आग लगी। बस में आग लगते ही मौजूद यात्री चालक सीट की ओर भागे व उसी दरवाजे से बाहर कूदने लगे।

इस बीच जमली देवी (75 वर्ष) पत्नी शेर सिंह निवासी ग्राम भंडार (नैनीडांडा), सोहन चंद्र (45) पुत्र चिंतामणी निवासी ग्राम डुंगर (सल्ट-अल्मोड़ा) व प्रीती (21) पुत्री बलदेव सिंह निवासी ग्राम भंडार (नैनीडांडा) आग की लपटों में घिर गए।

प्रीती किसी तरह बस से बाहर निकल गई, जबकि जमली देवी व सोहन चंद्र की बस में ही आग से झुलस कर मौत हो गई। यात्रियों में आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच धुमाकोट व सल्ट से प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। उपजिलाधिकारी (सल्‍ट) गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों को उपचार के लिए रामनगर ले जाया गया है।

 

वहीं, यूपीसीएल के एमडी ने रामनगर बस हादसे की रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। शाम तक बस हादसे की रिपोर्ट देने को निर्देश दिए हैं। एमडी ने कहा की अगर विभाग की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *