कर्नाटक में बंपर जीत के बाद उत्तराखण्ड कांग्रेस ने मनाया जश्न
- देहरादून, । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद उत्तराखण्ड कांग्रेस में उत्साह का माहोल है। रिजल्ट आने के बाद कांग्रेसियों ने प्रदेश मुख्याल में एक दुसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर कांग्रेस भवन में आतिशबाजी भी की गयी।इस मौके पर ं उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा थैंक्यू कर्नाटक, कर्नाटक के भाई-बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम ऐसे मौके पर हिमाचल को भी नहीं भूल सकते। थैंक्यू-हिमाचल। विधानसभा चुनाव में संवैधानिक लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रही शक्तियों का हौसला बढ़ाने का एक मौका हमारे पास भी आया था, लेकिन हम उस मौके को गंवा बैठे। मगर हिमाचल ने उस मौके को लपक लिया और जब 2024 का काउन-डाउन शुरू होगा और परिणाम आएंगे। हिमाचल और कर्नाटक ने जो शुभारंभ किया है, उसको भी याद किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में नफरत फैलाने का भरपूर प्रयास किया। सत्ता का पूर्ण दुरुपयोग किया, परंतु जनता ने साम्प्रदायिक राजनीति को नकार भाजपा को मुंह तोड़ जबाब दिया है। कर्नाटक के चुनाव परिणाम का संदेश भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, नफरत, ध्रुवीकरण अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे की हार और महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है। ये लोकतंत्र और सत्य की जीत है। जीत पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि नफरत की राजनीति करने वालों का अब अंत नजदीक आ चुका है। लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा कोे बाहर का रास्ता दिखाकर दोबारा कांग्रेस की सत्ता पर बिठाएगी। जिससे कि देश में अमन चैन और खुशहाली का दोबारा वातावरण बन सके।