परेशान लोगों ने जबरन खोला गंगा बैराज का मुख्य गेट
हरिद्वार, । उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के कब्जे वाले गंगा बैराज पर मंगलवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब आसपास के क्षेत्र से लोग काफी संख्या में बैराज के मुख्य गेट पर पहुंचे और जबरन गेट को खोल दिया। लोगों का कहना था की इस गेट के बंद होने के कारण लोगों को न केवल लंबा रास्ता तय करके जगाना पड़ रहा है, बल्कि घने जंगल को भी पार करना पड़ रहा है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।साथ ही चीला पावर हाउस पर लगभग सभी लोग हरिद्वार से रोजाना नौकरी पर जाते हैं, जिनके बैराज से आने जाने के बाद पाबंदी लगाए जाने से इनमें भी खासी नाराजगी है। इस इलाके में कई गांव भी पड़ते हैं, जिनको सामान लेने के लिए हरिद्वार शहर में आना पड़ता है। रास्ता लंबा होने से यह लोग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे थे। जनपद हरिद्वार को चीला से जोड़ने के लिए दो रास्ते हैं। एक चंडीघाट से होकर लंबा रास्ता है, तो दूसरा यूपी सिंचाई विभाग के कब्जे वाला बैराज का रास्ता, लेकिन आरोप है की बीते कुछ दिन से विभाग ने इस छोटे रास्ते से जाने पर रोक लगा दी है और मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया, जिससे गुस्साए लोगों ने आज मौके पर पहुंच जबरन गेट खोल दिया। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर अब गेट पर ताला लगाया गया तो बवाल का जिम्मेदार विभाग होगा, जिसके बाद एसडीओ कैनाल ने रास्ता बंद न करने का आश्वासन दिया है।