डबल इंजन नहीं चला पा रहे त्रिवेंद्र, अव्यवस्थित सरकार, दे देना चाहिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा: रविंद्र सिंह आनंद

देहरादून।  आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैंट विधानसभा प्रभारी उत्तराखण्ड श्री रविंद्र सिंह आनंद ने सीएम से सरकार चलाने में विफल होने पर इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम उत्तराखण्ड त्रिवेंद्र सिंह रावत डबल इंजन की सरकार भी नहीं चला पा रहे है। श्री आनंद ने कहा कि नेपाल सीमा से जुड़े, टनकपुर जौलजीबी मार्ग को लेकर ठेका आवंटन में हुई गड़बड़ी को लेकर ,सरकार अब पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है । वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक पूरन सिंह फतर्याल इस मामले में सरकार के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं । जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाली सरकार के ,इस मामले पर बैकफुट पर आने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं । वहीं दूसरी ओर बात करें तों इनके विधायकों पर बलात्कार के इल्जाम लगाए जा रहे है जिसमें सीएम को तुरंत हस्तक्षेप कर महिला को इंसाफ दिलाना चाहिए था। उस मामले में भी सरकार बैकफुट पर है। इन सब के बाद यदि बात करें राजधानी की तो राजधानी में प्रशासन और निगम की व्यवस्थाक की पोल हाल ही में हुई बारिश खोल दी। राजधानी के इससे बड़े अस्पताल जो के कोविड केयर सेंटर भी है में पानी का भर जाना और समय पूर्व कोई व्यवस्था न होना यह दिखाता है कि सरकार मरीजों को लेकर कितनी लापरवाह है। सीएम साहब इस वक्त केवल कागजी घोषणाओं पर लगे है जबकि राजधानी में आम आदमी मूल सुविधाओं से ही त्रस्त है। जिस तरह से सभी मौहल्लों अस्पताल आदि में पानी भरने से इतना नुकसान हुआ और सीएम साहब ने झांक कर भी किसी की सुध नहीं ली इससे साफ है कि उन्हें जनता की कोई नहीं पड़ी। श्री आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि यदि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत यह डबल इंजन की सरकार जिसके बनने पर कई कई दावे किए गए थे भी नहीं चला पा रही है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *