त्रिवेन्द्र सरकार ने तेज की आबकारी विभाग में वसूली की कार्रवाई

देहरादून । आबकारी विभाग ने बीते तीन वर्षों से आबकारी टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ वसूली की कवायद तेज कर दी है। सबसे अधिक 21 करोड़ रुपये का बकाया देहरादून में है। इसे देखते हुए सचिव आबकारी सचिन कुर्वे ने जिलाधिकारी देहरादून और अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व को पत्र लिखकर वसूली सुनिश्चित करने को कहा है। आबकारी महकमा इस वर्ष पहले ही खासे नुकसान से जूझ रहा है। कारण यह कि आबकारी महकमे की दुकानों का अभी तक पूरी तरह आवंटन नहीं हो पाया है। कोरोना के अलावा इस वर्ष पर्यटन सीजन भी नहीं चल पाया। इस कारण शराब की बिक्री भी काफी कम हुई। आबकारी विभाग का इस वर्ष का राजस्व लक्ष्य 3500 करोड़ रुपये का है। इसके सापेक्ष विभाग अभी तक 1770 करोड़ रुपये ही वसूल पाया है। अब यह वित्तीय वर्ष समाप्त होने को लगभग चार माह का समय शेष बचा है। इस अवधि में शेष 1730 करोड़ की वसूली कर पाना अब संभव नजर नहीं आ रही है। विभाग को अब हर माह लाइसेंस फीस व विभिन्न टैक्स से ही पैसा मिलना है। ऐसे में विभाग ने लंबित देयकों पर नजर दौड़ानी शुरू की। यह बात सामने आई कि बीते तीन वर्षों से तकरीबन 50 करोड़ से अधिक की राशि अभी तक वसूली नहीं जा सकी है। इसमें सबसे अधिक देहरादून के 21 करोड़, हरिद्वार में 10 करोड़, नैनीताल में छह करोड़ और तकरीबन इतनी ही राशि ऊधमसिंह नगर में वसूली जानी है। इसके अलावा शेष जिलों में भी 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये के देयक शेष हैं। इस दौरान यह भी देखा गया कि कई लाइसेंसधारक कोरोना काल का हवाला देते हुए इस वर्ष का शुल्क देने में कोताही बरत रहे हैं। इस पर विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *