त्रिवेन्द्र करेंगे हिमालय सिक्योर
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत हिमालय के पर्यावरण और वहां के निवासियां की आजीविका को सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसी के चलते चीन और नेपाल की सीमाओं से सटे उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल पार्क व गोविंद वन्यजीव विहार से लेकर अस्कोट अभयारण्य तक के उच्च हिमालयी क्षेत्र में संचालित सिक्योर हिमालय परियोजना के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने प्लानिंग एवं मैनेजमेंट कमेटी गठित कर दी है।सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इस उच्च हिमालयी क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण के साथ ही गोविंद वन्यजीव विहार में आने वाले 43 और अस्कोट अभयारण्य के 17 गांव के लोगों के लिए आजीविका विकास से जुड़े कार्यक्रम संचालित होने हैं। यूएनडीपी के सहयोग से चलने वाली परियोजना के लिए नोडल वन विभाग ने इस वर्ष का एक्शन प्लान तैयार कर इसे अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। यूएनडीपी ने इस परियोजना के लिए राज्य में प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमेटी गठित कर दी है। राज्य में सिक्योर हिमालय परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ.धनंजय मोहन के अनुसार इस कमेटी ने कार्यभार भी संभाल लिया है। यह नियोजन एवं प्रबंधन में मदद तो करेगी ही, सरकार व विभाग के मध्य सेतु का काम भी करेगी।