त्रिवेन्द्र बागियों को ले आएंगे घर
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को गुरुमंत्र दिया है जिसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने कुछ बागी नेताओं का निष्कासन समाप्त कर उनकी घर वापसी करा सकती है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के हालिया दून दौरे के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में जनता में गहरी पैठ रखने वाले अन्य दलों के नेताओं और निर्दलीय चुनाव लड़ ठीकठाक वोट हासिल करने वालों को पार्टी में शामिल करने की हरी झंडी मिलने के बाद इस बात की संभावना बलवती हो गई है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीटों पर बागियों का सामना करना पड़ा था। इनमें कई पूर्व विधायक भी शामिल थे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब एक साल से भी कम वक्त रह गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में र्पधानमंत्री नरेंर्द मोदी की लहर में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा परचम फहराने में कामयाब रही थी। जीत का क्रम पार्टी ने पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनाव में भी कायम रखा और ७० सदस्यीय विधानसभा में अकेले दम पर ५७ सीटें जीतने में सफल रही। इस लिहाज से देखा जाए तो महज पांच लोकसभा सीटें होने के बावजूद उत्तराखंड भाजपा के लिए खासी अहमियत रखता है और पार्टी जीत का सिलसिला आगामी लोकसभा चुनाव में भी जारी रखना चाहती है।